¡Sorpréndeme!

दानवीर दबंग की अनसुनी कहानियां | Prashankaal

2018-04-05 5 Dailymotion

आज के प्रश्नकाल में सलमान खान की चर्चा। सलमान खान को कितनी सजा हुई। वो जेल में कहां रहेंगे। कितने नंबर बैरेक में रहेंगे। क्या खाएंगे। ये सारी खबरें इंडिया न्यूज़ आपको सबसे पहले दे चुका है। प्रश्नकाल में हम एक अलग पहलू आपके सामने रखना चाहते हैं. किसी को भी सज़ा देने का एक मकसद होता है और कई बार जब उस सज़ा में बहुत ज्यादा वक्त निकल जाता है तो उस सजा का मकसद भी कही न कहीं धूमिल होने लगता है. आज जिस सलमान को सज़ा हुई है क्या वो वही सलमान है जो 20 साल पहले था. सजा पर ऊपरी अदालत में क्या फैसला आएगा पता नहीं लेकिन आज जिस सलमान की तस्वीर हम देखते हैं वो दाता की है. वो सलमान जो दानवीर है. कोई जरूरतमंद सामने आ जाए तो सलमान उसके लिए दिल खोलकर दान देते हैं। ये बातें मीडिया में कम आती हैं। अमूमन सलमान का एरोगेंस, उनके स्टाइल की चर्चा ज्यादा होती हैं। आज दबंग का एक और रूप देखिए। जिसमें हर जरूरतमंद के लिए वो दाता हैं।